खत्म होगा प्लास्टिक प्रदूषण का मामला, मिला ऐसा बैक्टीरिया जो खाता है प्लास्टिक
प्लास्टिक खाने वाले बैक्टीरिया की खोज

बुद्धिजीवियों की धरती कहे जाने वाले बिहार के युवाओं में वह कर दिखाने का हुनर मौजूद है जिसकी चर्चा देश विदेश में भी होती है. दरअसल सहरसा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 निवासी माइक्रोबायोलॉजी एक्सपर्ट डॉक्टर राज सरदार ने कुछ ऐसा काम कर दिखाया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है
प्लास्टिक खाने वाली बैक्टीरिया का खोज
दरअसल राज सरदार ने प्लास्टिक खाने वाली बैक्टीरिया का खोज किया है सालों तक की गई संघर्ष के बाद सरदार को यह कामयाबी मिली है. आखिर इस प्लास्टिक खाने वाले बैक्टीरिया की खोज का उद्देश्य क्या है और कितने सालों में यह संभव हो पाया इस खबर में हम आपको पूरी जानकारी देंगे. दरअसल प्लास्टिक के अत्यधिक प्रयोग से पर्यावरण में होने वाली समस्या का समाधान राज सरदार ने निकाल लिया है. अब जैविक विधि से इसका समाधान हो सकेगा. इससे न केवल पर्यावरण स्वच्छ होगा बल्कि कई बीमारियों से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा.
अमेरिका से भी उन्हें आया है बुलावा
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया में कार्यरत बायोटेक्नोलॉजी एक्सपर्ट डॉक्टर राज सरदार ने प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या का समाधान का खोज निकाला है. वही सरदार के इस सफलता पर अमेरिका से भी उन्हें बुलावा आया है जहां वे इस काम को लेकर शोध करेंगे और इस बैक्टीरिया के बारे में लोगों के बीच रखेंगे.