विश्व

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में भीषण आत्मघाती हमला: 13 सैनिकों की मौत, दर्जनों घायल; TTP ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार सुबह एक भीषण आत्मघाती कार बम विस्फोट ने पूरे देश को दहला दिया। उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली स्थित खादी मार्केट में हुए इस एसवीबीआईईडी (Suicide Vehicle-Borne Improvised Explosive Device) हमले में 13 पाकिस्तानी सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई दर्जन नागरिक घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

⏰ हमला सुबह 7:40 बजे हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों और सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट सुबह 7:40 बजे तब हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को पाकिस्तान सेना के बम निरोधक दस्ते (EOD) की एमआरएपी (Mine-Resistant Ambush Protected) वाहन से टकरा दिया। उस वक्त सैन्य वाहन नागरिक क्षेत्रों में बम निष्क्रिय करने की ड्यूटी पर था।

💣 जिम्मेदारी ली तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के उसूद-उल-हरब गुट ने
इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकवादी संगठन TTP (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के एक कट्टरपंथी गुट उसूद-उल-हरब ने ली है, जो इत्तेहाद-उल-मुजाहिदीन और हाफिज गुल बहादुर जैसे पुराने आतंकी संगठनों से जुड़ा माना जाता है।

TTP का गठन 2007 में हुआ था और तब से यह संगठन पाकिस्तान की सरकार और सैन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ हिंसक अभियान चला रहा है। इसकी मंशा पाकिस्तान में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंक कर कट्टर इस्लामी शासन लागू करना है।

📉 बढ़ते हमलों से पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
यह आत्मघाती हमला ऐसे समय पर हुआ है जब हाल ही में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को भी निशाना बनाया था। इस हमले में 500 से अधिक यात्री, जिनमें कई सरकारी कर्मचारी और सैनिक शामिल थे, बाल-बाल बचे थे।
इस प्रकार के सिलसिलेवार हमले पाकिस्तान की सुरक्षा और राजनीतिक स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

🛑 घायलों की हालत नाजुक, अस्पतालों में अलर्ट
स्थानीय अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति लागू कर दी गई है और घायलों का इलाज जारी है। अधिकारियों का कहना है कि घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button