ट्रम्प की रैली में हुई गोलीबारी की घटना के बाद एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है।
पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान अचानक गोलियां चलने लगी थीं. एक गोली डोनाल्ड ट्रंप के कान के ऊपरी हिस्से को छूकर निकली. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे थे. 20 साल के हमलावर को सीक्रेट सर्विस ने मौके पर ही ढेर कर दिया था. आइये जानते हैं कौन था ये हमलावर, जिसकी हरकत ने सबको हैरान-परेशान कर दिया.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए कातिलाना हमले ने दुनियाभर में लोगों को हैरान कर दिया है. 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स यानी जिस शख्स को ट्रंप पर गोली चलाने के आरोप में मौके पर ही ढेर किया गया वह अच्छा निशानेबाज नहीं था. उसने अपने हाई स्कूल की राइफल टीम में शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी खराब निशानेबाजी की वजह से उसे रिजेक्ट कर दिया गया था. जहां ये चौंकाने वाली गोलीबारी हुई उससे लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित बेथेल पार्क का निवासी थॉमस क्लेयरटन स्पोर्ट्समैन क्लब नाम के स्थानीय शूटिंग क्लब का सदस्य भी था.
ट्रंप के हमलावर को मौके पर ही कर दिया गया था ढेर
बता दें कि पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान अचानक गोलियां चलने लगी थीं. एक गोली ट्रंप के कान के ऊपरी हिस्से को छूकर निकली. इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे थे. हमलावर को सीक्रेट सर्विस ने मौके पर ही ढेर कर दिया था. उसकी कार में विस्फोटक यंत्र भी मिले थे.
पड़ोसियों ने बताया धीर-गंभीर रहने वाला नौजवान
वहीं मैथ्यू का परिवार जांच में सहयोग को तैयार है, हालांकि वे और पड़ोसी इस घटना से सदमे में जरूर हैं. उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि अमूमन धीर-गंभीर रहने वाला ये नौजवान गोलियां चला सकता है. उसके पास सेमी ऑटोमेटिक एआर -15 राइफल थी, जो बताया जा रहा है कि उसके पिता की थी.
खराब निशानेबाजी के चलते राइफल टीम में नहीं बना पाया था जगह
द पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उसने हाई स्कूल में राइफल टीम के लिए भी प्रयास किया था, लेकिन उसे मौका नहीं दिया गया था. पूर्व छात्र जेम्सन मर्फी ने द पोस्ट को बताया कि एक बार वह अपने लक्ष्य से करीब 20 फीट से चूक गए थे. उन्होंने कोशिश की, लेकिन उनका शॉट बिल्कुल सही नहीं था, जिसकी वजह से वह टीम में जगह नहीं बना पाए और पहले ही दिन बाहर हो गए. एक अन्य सहपाठी ने द पोस्ट को बताया, “क्रूक्स उस दिन सही से गोली नहीं चला सका था. सच वह एक बेकार शॉट था.” पूर्व छात्रों ने कहा कि यहां तक कि कोच को भी क्रुक्स के बारे में चिंता थी.
बैथल हाईस्कूल से की थी ग्रेजुएशन, प्रतिभाशाली था
मैथ्यू ने बैथल हाईस्कूल से 2022 में ग्रेजुएशन की थी. वह एक प्रतिभाशाली लेकिन “शांत” रहता था. उसके काउंसलर ने बताया कि वह रेस्पेक्टफुल था, उसे देख कभी नहीं लगा कि उसे राजनीति में रुचि होगी. जिम नैप दरअसल, 2022 में बेथेल पार्क हाई स्कूल में स्कूल काउंसलर के रूप में अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने बताया कि वह हमेशा शांत और सम्मानजनक तरीके से रहते था. वह अपने तक ही सीमित था, हालांकि उनके कुछ दोस्त भी थे. उन्होंने बताया कि वे उससे कम ही मिलते थे, क्योंकि वह जरूरतमंद किस्म का बच्चा नहीं था.
जिंदा होता तो करता पहली बार वोट
रिपोर्ट्स के मुताबिक- वह रिपब्लिकन का रजिस्टर्ड मतदाता था. इसके साथ ही अगर जीवित होता तो वह नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार मतदान करता. वह 2022 में बेथल पार्क हाई स्कूल से पास हुआ. मैथ्स और साइंस में अच्छे नंबर लाने के लिए उसे 500 डॉलर का इनाम भी दिया गया था. 2021 में क्रुक्स ने एक उदारवादी संगठन एक्टब्लू को 15 अमेरिकी डॉलर का दान भी किया था.
डिमॉलिशन रैंच नाम के यू-ट्यूब चैनल की टी-शर्ट पहन चलाई गोली
ये भी पता चला है कि गोली चलाते समय क्रुक्स ने डिमॉलिशन रैंच नाम के यू-ट्यूब चैनल की टी-शर्ट भी पहन रखी थी. ये चैनल बंदूकों से संबंधित जानकारी देने के लिए प्रसिद्ध हैं. इस चैनल के लाखों सब्सक्राइबर हैं.
हत्या के मकसद की जानकारी नहीं
हालांकि अभी तक इस हत्या की कोशिश के मकसद की जानकारी FBI के पास भी नहीं है. उसके स्कूल के साथियों ने एक स्थानीय चैनल से बातचीत में बताया कि वह सबसे दूर-दूर रहा करता था. एक दोस्त ने ये भी बताया कि इम्तिहान और टेस्ट में उसके हमेशा अच्छे नंबर आते थे. इतिहास में उनकी खास दिलचस्पी थी. साथियों का ये भी कहना है कि उसका व्यवहार दूसरों के साथ हमेशा अच्छा ही रहा. टीचर्स को उनसे कोई शिकायत नहीं थी. इस कृत्य को लेकर हर कोई हैरान है.