शिक्षा
सबसे कम उम्र के लेखक 12 साल के दो बच्चों ने लिखी किताब
उम्र 12 वर्ष है और दोनों ही केंद्रीय विद्यालय के क्लास 8 के छात्र है
कहते है बच्चे आगे चल कर क्या बनेंगे यह बचपन से ही पता चल जाता है ऐसा ही कुछ इन इन दो बच्चों को देख कर लगा इनमें से एक का नाम है देव राज दत्ता और दूसरे का रत्ना दीप दत्ता और इन दोनों के अंदर छिपे हुए इस कला को निखारने में इनकी टीचर का अहम भूमिका है इनकी टीचर स्मिता तालुकदार जो sprout coaching centre नाम से एक संस्था चलाती है जिसमें यह बच्चों को विभिन्न प्रकार की रचनात्मकता का प्रशिक्षण देता है और उनके अंदर छिपी कला और प्रतिभा को उजागर करने में मदद करता है।
इसी संस्था के यह दो जुड़वे भाई जिनकी उम्र 12 वर्ष है और दोनों ही केंद्रीय विद्यालय के क्लास 8 के छात्र है और इतनी कम उम्र में इन दोनों ने किताब लिख डाली जो अब प्रकाशित होने जा रही है
इन दोनों को किताब लिखने की रुचि कैसे उत्पन्न हुई इन दोनों ने हमें बताया