जानकारी /Information

प्रधानमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं अपनी शिकायत? इस तरह करें Complain, यहां जानें पूरा प्रोसेस

आप घर बैठे प्रधानमंत्री से इसकी शिकायत कर सकते हैं. शिकायत के बाद आप मिले रजिस्ट्रेशन नंबर से अपनी शिकायत को ट्रैक भी कर सकते हैं.

अगर आपका भी कोई सरकारी काम लंबे समय से अटका हुआ. या फिर केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का आपको लाभ नहीं मिल रहा है, तो इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है. भारत सरकार की एक सुविधा से आपका अटका हुआ काम जल्दी पूरा हो सकता है. आप घर बैठे प्रधानमंत्री से इसकी शिकायत कर सकते हैं. शिकायत के बाद आप मिले रजिस्ट्रेशन नंबर से अपनी शिकायत को ट्रैक भी कर सकते हैं

आइए समझते हैं PMO में शिकायत करने का प्रोसेस क्या है? प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के और कौन-कौन से तरीके हैं:-

PMO में शिकायत दर्ज करने का प्रोसेस?

  • आपको प्रधानमंत्री कार्यालय की अधिकारिक वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in/hi पर जाना होगा.
  • होमपेज पर आपको एक ड्राप डाउन मेन्यू दिखेगा, इनमें से ‘प्रधानमंत्री को लिखे’ पर क्लिक करें.
  • यहां से आप ऑनलाइन प्रधानमंत्री कार्यालय को कोई भी शिकायत भेज सकते हैं.
  • अब आपके सामने CPGRAMS पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज पर शिकायत दर्ज की जा सकती है.
  • शिकायत दर्ज करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा.
  • यहां शिकायत से संबंधित खबरों का दस्तावेज आपको अपलोड करना होगा.
  • मांगी गई सभी जानकारी भरें.
  • बस आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.

PM मोदी तक और किन तरीकों से पहुंचा सकते हैं अपनी बात?

  • अगर आपके पास सरकार की किसी योजना को लेकर कोई आइडिया या सजेशन है, तो आप www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर लॉग इन कर सकते हैं. यह एक ऑफिशियल पोर्टल है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी से इंटरेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है.
  • आप PM के ऑफिशियल एड्रेस पर सीधे लेटर लिख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, PM मोदी को रोजाना 2 हजार से ज्यादा लेटर देशभर से मिलते हैं. प्रधानमंत्री का ऑफिशियल एड्रेस- वेब इंफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल नईदिल्ली : 110011 है. आप ‘ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया, 7 रेसकोर्स रोड, नईदिल्ली’ लिखकर भी लेटर पहुंचा सकते हैं.
  • किसी भी तरह की आइडिया शेयरिंग के लिए आप www.mygov.in पर जा सकते हैं. यहां सजेशन, आइडिया दे सकते हैं. आप RTI के जरिए भी PMO से कोई सवाल कर सकते हैं.
  • आप @PMOIndia या @Narendramodi पर ट्वीट करके भी सीधे अपनी बात पहुंचा सकते हैं. मोदी के X हैंडल पर 107.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
  • आप Narendra modi’s Youtube Channel पर जाकर अपना मैसेज सेंड कर सकते हैं.
  • Narendra modi Facebook Page या fb.com/pmoindia पर जाकर आप फेसबुक के जरिए भी PM तक अपनी बात रखी जा सकती है.
  • इसके अलावा आप इंस्टाग्राम, लिंक्डइन पर भी PM से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. इंस्टाग्राम के लिए https://www.instagram.com/narendramodi/ और लिंक्डइन के लिए https://in.linkedin.com/in/narendramodi पर जाएं.
  • आखिर में आप NaMo एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करके PM मोदी से जुड़े रह सकते हैं.
Deepak Verma

Related Articles

Back to top button