26 दिसंबर से महंगे हो रहे हैं ट्रेन टिकट, बढ़े हुए किराए से होगी 600 करोड़ की अतिरिक्त कमाई
Train ticket price hike

भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से नया किराया ढांचा लागू करने का ऐलान किया है. रेलवे (Indian Railways) का अनुमान है कि इस बदलाव से 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. Indian Railways देश का दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है. नए टिकट मूल्य ढांचे के तहत 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर Ordinary Class के यात्रियों को प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा.

New Railway Ticket Price Hike
Mail और Express Non-AC और AC क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे. 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा पर टिकट के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. Non-AC में 500 किलोमीटर की यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने सफर के लिए 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. कम और मध्यम आय वाले परिवारों को राहत देने के लिए रेलवे ने सबअर्बन और मंथली सीजन टिकट के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.
व्यस्त रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year) 2025–26 के दौरान बढ़ने वाली यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने आठ जोन में 244 स्पेशल ट्रिप्स चलाने की योजना बनाई है. मंत्रालय ने कहा कि आने वाले दिनों में और ट्रिप्स की घोषणा की जाएगी. दिल्ली (Delhi), हावड़ा, लखनऊ और आसपास के शहरों को जोड़ने वाले व्यस्त रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई जा रही हैं.
मुंबई गोवा कोंकण रूट पर मुंबई CSMT और LTT से करमाली और मडगांव के बीच डेली और वीकली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा मुंबई नागपुर, पुणे सांगानेर और महाराष्ट्र के अन्य रूट्स पर भी स्पेशल सेवाएं शुरू की गई हैं. रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों से यात्रियों को अतिरिक्त क्षमता, सुविधा और आराम मिलेगा.



