अपराध

शहर का पल्टन बाजार इलाके में गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपशिष्ट/कचरे को जलाने वाले किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है

शहर का पल्टन बाजार जीप स्टैंड क्षेत्र एक पौष और भीड़ भाड़ वाला इलाका है

शहर का पल्टन बाजार जीप स्टैंड क्षेत्र एक पौष और भीड़ भाड़ वाला इलाका है जहां व्यापारिक प्रतिष्ठान है ऐसे में इस इलाके में गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपशिष्ट/कचरे को अवैध रूप से जलाना न केवल पर्यावरणीय नजरिए से सही है बल्कि एक जोखिम भरा कदम भी है सीधे तौर पर किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता देना ।

क्योंकि यह इलाका बहुत संकीर्ण भी है और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा यहां आवास भी है और पक्के मकानों के साथ लकड़ी के भी भवन है । ऐसे में कुछ लोगों द्वारा इस इलाके में अपशिष्ट/कचरे को अवैध रूप से जलाना एक बहुत बड़ा खतरा है सोमवार को मंगलम इंटरप्राइजेज के पीछे इसी तरह के कचरे को जलाने के दौरान आग ने तेजी से अपना दायरा बढ़ाना आरम्भ कर दिया वह तो गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी ऐसे लोगों पर प्रशासन को कड़ी करवाई करने की जरूरत है

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button