ब्रेकिंग न्यूज़

राजधानी शिलांग जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठी।

श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हनुमान उत्सव समिति के तत्वावधान में शहर में भव्य शोभायात्रा झांकियां के साथ निकाली गई।

शिलांग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हनुमान उत्सव समिति के तत्वावधान में शहर में भव्य शोभायात्रा झांकियां के साथ निकाली गई ।

शिलांग राज्य में विभिन्न हिस्सों में सुंदरकांड का पाठ किया गया।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में भव्य सजावट की गई। शहर में मुख्य रास्तों से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई तरह तरह की झांकियां सजाई गई और गाड़ीखाना मंदिर में सुंदरकांड का पाठ के साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री राजस्थानी विश्राम भवन गाड़ीखाना में भंडारे का भी आयोजन किया गया।
शनिवार को शिलांग में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गाड़ीखाना में स्थित
श्री हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही यहां हनुमानजी महाराज को सोने का चोला चढ़ाया गया।
इस शोभा यात्रा में 19 दक्षिण शिलांग के विधायक शानबोर शुल्लई भी शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री हनुमान उत्सव समिति के द्वारा बहुत ही सुचारु व्यवस्था करते हुए बहुत ही सराहनीय संदेश दिया । शिलांग में यह आयोजन हर साल बहुत ही धुमधाम के साथ किया जाता है जो भी समिति आती है वो एक महिना तक अथक प्रयास करते हुए श्री हनुमान जन्मोत्सव को सबकों साथ लेकर बहुत उत्साहित और शोभायमान बनाते हैं जिसमें केवल समिति ही बल्कि हर धार्मिक प्रवृत्ति के सभी लोग शामिल होते हैं शिलांग में हर जगह पर प्रचार प्रसार के साथ बजार में स्थित दुकानों तक पहुंचकर निमंत्रण सुचना दी जाती है मिलीं जानकारी के अनुसार शिलांग में पहली बार यह रोचक बात देखने को मिली की शिलांग के सभी झाडु व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हुए सभी शोभायात्रा में शामिल हुए और यह एक अनुठी पहल की। मारवाड़ी युवा मंच शिलांग ने भी अपनी तरफ से अच्छी व्यवस्था बनाई।
समिति के अध्यक्ष महेश कंदोई
सचिव सतीष जालान, कोषाध्यक्ष गगन देवड़ा सहित श्री हनुमान उत्सव समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे एवं हजारों लोगों ने जन्मोत्सव के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
आऐ हुए सभी भक्तजनों का समिति ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button