Current affairs

शुभम चेरिटेबल ने किया आभार व्यक्त सरकार के कार्यों की हुई प्रशंसा।

शिलांग। शुभम चैरिटेबल एसोसिएशन की ओर से हम मेघालय रूरल लाइवलीहुड्स सोसाइटी का गहन आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमें यह विशेष अवसर प्रदान किया कि हम अपने Zero Waste Period Mission एवं रीयूज़ेबल सैनिटरी पैड निर्माण कार्य को भारत सरकार की माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के मेघालय आगमन पर समक्ष प्रस्तुत किया।यह प्रेरणास्पद आयोजन ईस्ट खासी हिल्स के सुरम्य गांव लेटकिनस्यू (Laitkynsew) में संपन्न हुआ।

जहाँ माननीय वित्त मंत्री जी के स्वागत समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अम्परीन लिंग्दोह मुख्य सचिव श्री डी. पी. वहलांग आईएएस विजय कुमार आईएएस आर. के. बिडुरी उपायुक्त श्री कुर्बाह स्थानीय ग्राम प्रमुख (सोरदार) व वरिष्ठ अधिकारीगण लखपति कोंग महिला उद्यमियों की भागीदारी सैकड़ों आत्मनिर्भर एवं प्रेरणादायक महिलाएं — जिन्हें गर्व से “लखपति कोंग” कहा जाता है — इस कार्यक्रम में सहभागी बनीं।

इन्होने अपने SHGs द्वारा निर्मित हस्तनिर्मित व पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।इस गरिमामयी अवसर पर, शुभम की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बजाज एवं प्रबन्धन प्रमुख सिल्की बजाज ने माननीय वित्त मंत्री जी को शुभम द्वारा तैयार किए जा रहे रीयूज़ेबल सैनिटरी पैड्स की विशेषताएं बताईं की इससे सामाजिक प्रभाव,पर्यावरणीय लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
दोपहर 1:30 बजे माननीय वित्त मंत्री जी कार्यक्रम स्थल पर पहुँचीं और उन्होंने उपस्थित महिलाओं से संवाद किया एवं उनके नवाचारों की सराहना की SHG आधारित आजीविका के लिए केंद्र सरकार की पूर्ण सहयोग की बात कही राज्य सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि SHG महिलाएं “विकसित भारत 2047” की रीढ़ बनेंगी।

मेघालय में संचालित शुभम चैरिटेबल एसोसिएशन का उद्देश्य है की पिछले 28 वर्षों से, शुभम चैरिटेबल एसोसिएशन कई लक्ष्यों पर कार्यरत है ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास व आजीविका से जोड़ना मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाना रीयूज़ेबल सैनिटरी पैड के ज़रिए प्लास्टिक कचरे में कमी लाना प्राकृतिक संसाधनों से आधारित पर्यावरण-अनुकूल रोजगार तैयार करना
हमारी दीर्घकालिक दृष्टि मेघालय को सैनिटरी कचरे से मुक्त बनाना हर ब्लॉक से कम से कम 10 महिलाओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना हम विश्वास करते हैं हर महिला के भीतर परिवर्तन की एक चिंगारी होती है।बस उसे सही अवसर और समय पर मार्गदर्शन की ज़रूरत होती है। इस अवसर पर शुभम् चेरिटेबल की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बजाज ने सभी को धन्यवाद दिया

 

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button