धर्म

नगांव मे रुणिचा नाथ के भदव दशमी के आयोजन की तैयारी आरंभ ।भजन कार्यक्रम के लिए कोटा से आएंगे कलाकार ।

श्री श्री बाबा रामदेव भक्त संगम के तत्वावधान मे 13 सितंबर, शुक्रवार को एक दिवसीय रुणिचा नाथ बाब रामदेव जी के भादव दशमी महोत्सव का आयोजन यहाँ किया जा रहा है ।

श्री श्री बाबा रामदेव भक्त संगम के तत्वावधान मे 13 सितंबर, शुक्रवार को एक दिवसीय रुणिचा नाथ बाब रामदेव जी के भादव दशमी महोत्सव का आयोजन यहाँ किया जा रहा है ।शनि मंदिर रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर भवन मे आयोजित उक्त कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां आरंभ हो गई है । उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षो से भादव दशमी महोत्सव का आयोजन समग्र देश के विभिन्न स्थानो की तरह नगांव मे भी किया जाता है । इस वर्ष आगामी शुक्रवार शाम को रुणिचा नाथ की पूजा अर्चना के बाद दिव्य ज्योत प्रज्ज्वलित की जायेगी और बाद मे भजनो का कार्यक्रम आरंभ होगा । जिसमे कोटा ( राजस्थान) से आमंत्रित कलाकार राजेंद्र पारीक व रोहित पारीक भजनो की गंगा प्रवाहित करेगें । महोत्सव के आरंभ मे स्थानीय भजन गायक भजन कार्यक्रम का शुभारंभ करेगें । आयोजन समिति के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद धूत ने बताया कि रुणिचा नाथ का फुलो से मनमोहक श्रृंगार कर दरबार सजाया जायेगा । महोत्सव मे पालना झुलाने की तथा प्रसाद के लिए भंडारा की व्यवस्था की जाएगी है । महोत्सव मे तांती का वितरण भी किया जायेगा । आयोजन समिति के अध्यक्ष अजित माहेश्वरी व सचिव बिनोद कुमार गुजरानी ने आयोजन मे सभी धर्म प्रेमियो की उपस्थिती की कामना की है ।

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button