Crime News

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस पटना

बिहार के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास अपराधियों ने शुक्रवार देर रात उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. गोपाल खेमका भारतीय जनता पार्टी के नेता होने के साथ-साथ बिहार के एक बड़े उद्योगपति थे. एमबीबीएस करने वाले गोपाल खेमका हेल्थकेयर के बिजनेस से जुड़े हुए थे और राजेंद्र नगर मगध अस्पताल के मालिक भी थे. इसके अलावा इनका पेट्रोल पंप का भी बिजनेस था. गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव भी रह चुके थे और फिलहाल इसके सदस्य थे. सात साल पहले गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या भी इसी तरह से कर दी गई थी.

इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों में पुलिस की लापरवाही और सरकार की उदासीनता को लेकर काफी रोष दिखा। पुलिस की कार्यशैली को लेकर काफी खरी-खोटी भी सुनाई। परिजनों का आरोप है कि गोपाल खेमका की हत्या के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि गांधी मैदान थाना घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर है।

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button