धर्म

शिलांग में आयोजित फागोत्सव की धूम

सुसील दाधीच की रिपोर्ट

 

शिलांग । श्री श्याम बाबा का यह महोत्सव बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, सोमवार को श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में श्री राजस्थानी विश्राम भवन में एक शाम श्री श्याम प्रभु के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया जहां पर सर्व प्रथम पंडित श्री
के द्वारा भव्य मंत्रोच्चार के साथ पुजा अर्चना करवाई गई वहीं बाबा की ज्योत लेकर गुवाहाटी से आमंत्रित कलाकार सुभाष पारीक एवं मोनिका जाखल के द्वारा भजनों की रस गंगा बहाते हुए बाबा के चरणों में समर्पित किया इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु के दरबार को सुगंधित मनमोहक फुलों से सजाया गया कार्यक्रम स्थल फुलों की महक और भजनों की तड़क-भड़क से मनमोहक रुप में निखर गया
जिसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा कार्यक्रम स्थल छोटा पड़ गया श्री श्याम बाबा की पूजा-अर्चना करतें हुए उपस्थित मातृशक्ति ने बाबा को रिझाया एवं भक्तिमय होकर बाबा श्याम के चरणों में हाजिर लगाईं।

जानकारी के अनुसार शिलांग में श्री श्याम भक्त मंडल की और से यह कार्यक्रम दुसरी बार हुआ है इस भक्त मंडल में किसी तरह की कोई कार्यकारिणी या पद आसीन नहीं है यह प्रोग्राम तो सबकी एकता और अखंडता से शुभारंभ किया गया था जो बहुत ही धुमधाम के साथ सम्पन्न होता है महोत्सव शुभारंभ के दौरान त्रिलोक पिपलवा सह पत्नी,
रामुतार रिणंवा सह पत्नी, रघुवीर माटोलिया सह पत्नी सुशील मस्करा सह पत्नी के साथ श्री श्याम बाबा की पुजा अर्चना करवाते हुए ज्योत ली गई।

पुलिस बजार में स्थित श्री श्याम मंदिर में सज गया बाबा का दरबार बहुत ही मनमोहक दृश्य सुगंधित पुष्प वर्षा और महक उठा दरबार दरबार में भक्तों की लम्बी कतार के साथ जनसैलाब उमड़ते हुए देखा गया

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button