Journal of Defence

सर्जिकल स्ट्राइक पर PAK का झूठ बेनकाब, उसके ही पत्रकार ने पूरी दुनिया को बता दी सच्चाई

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. हालांकि, पाकिस्तान इस बात को साफ तौर से मानने से अबतक इनकार करता रहा है लेकिन अब पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने माना है कि भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया था. पाकिस्तानी पत्रकार नजीम सेठी ने एक इंटरव्यू के दौरान माना की भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था

इस इंटरव्यू का एक छोटा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘पाक अनटोल्ड’ नाम के अकाउंट से ये वीडियो क्लिप शेयर की गई है, जिसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की बात कबूली है. नजीम सेठी ने सर्जिकल स्ट्राइक वाली बात कबूलने से पहले कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर हमला किया है, वो सब भारत से सीखा है.

 

नजीम सेठी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से ही पाकिस्तानी सेना ने सीख लिया और उसके नक्शेकदम पर चलते हुए अफगानी सेना को सबक सिखाने के मकसद से हवाई हमला किया गया. इस तरह से हमने उसके कुछ महत्वपूर्ण नेताओं को मार गिराया. भारत ने इस हमले की निंदा की थी.

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button