धर्म

शिलांग दाधीच परिषद के तत्वावधान में महर्षि दधीचि रिषि जन्मोत्सव बहुत ही धुम धाम के मनाया गया

Report Sushil Dadhich : इस अवसर पर नौगांव से आमंत्रित संदीप पारीक, प्रदीप पारीक,मिनाक्षी सुच्चा ने भजनों की ऐसी झडी लगाई की सभी के पैर थिरकनें लगें,

शिलांग। स्थानीय श्री राजस्थानी विश्राम भवन में शिलांग दाधीच परिषद के तत्वावधान में महर्षि दधीचि रिषि जन्मोत्सव बहुत ही धुम धाम के मनाया गया इस अवसर पर महर्षि दधीचि रिषि की एवं दधिमती मां की मनमोहक झांकियां निकाली गई एवं भजनों की रस गंगा के बीच कार्यक्रम स्थल मनमोहक बन गया, शिलांग में आयोजित 25 वे जन्मोत्सव के इस अवसर पर नौगांव से आमंत्रित संदीप पारीक, प्रदीप पारीक,मिनाक्षी सुच्चा ने भजनों की ऐसी झडी लगाई की सभी के पैर थिरकनें लगें, इस अवसर पर पधारे श्री मान विजय जी दाधीच का भाव भरा स्वागत किया ।

 

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे सभी समाज बंधुओं की मधुर मधुर तालियों के साथ माहौल ऐसा मनमोहक बन गया की देखकर लग रहा था की महर्षि दधीचि का आशीर्वाद बारिश के रुप में बरस रहा है।मा दधिमती के भजनों से सभी भक्तों के पैरो में घुंघरु थिरकने लगे वही भक्तों के द्वारा मां के दरबार में छप्पन भोग अर्पित किया गया एवं चुनड़ी अर्पित करते समय तो सभी के मन के भाव देखने लायक़ थे शिलांग दाधीच परिषद के द्वारा दाधीच समाज की सभी महिलाओं को चुनड़ी वितरण की गई।


बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम मे शिलांग दाधीच परिषद सहित समस्त मारवाड़ी समाज ने भाग लिया।वहीं जब जब झांकी दिखाई गई तब महिलाओं के उत्साह में चार चांद लगें हुए थे।इस आयोजन में शिलांग दाधीच परिषद के अध्यक्ष विनोद दाधीच सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों सहित समाज के काफी लोग उपस्थित रहकर कार्यक्रम का लुप्त उठाया।

शिलांग दाधीच महिला मंडली ने डांडिया का एवं राधा अष्टमी के अवसर पर राधाकृष्णन की झाकी पेश कर सभी को मनमुग्ध कर दिया।देखकर सभी उपस्थिति महिलाओं ने दांतों तले अंगुली दबाली। मंच का संचालन सुशील दाधीच ने किया।
इस अवसर पर पधारे हुए सभी समाज बंधुओं को विनोद दाधीच गिरधारी दाधीच, ने धन्यवाद दिया

 

 

 

 

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button