ब्रेकिंग न्यूज़मेघालय

केएसयू ने NEIGRIHMS अस्पताल में विश्वकर्मा पूजा को रोका

शिलांग 18 सितंबर ।  मंगलवार को शिलांग के NEIGRIHMS  अस्पताल के इंजीनियरिंग विभाग  में वहा के हिंदू डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया था तभी वहा  अलगाववादी  खासी छात्र संघ के कार्यकर्ता आ गए और उन्होंने जबरन पूजा बंद करवा दी । इसके पीछे उन्होंने यह तर्क दिया कि यह अस्पताल है यहां किसी भी धर्म के पूजा अनुष्ठान की अनुमति नहीं है ऐसा करने से दूसरे धर्म के लोग भी पूजा पाठ करेंगे और उन्होंने जबरन पूजा बंद करवा दी । इससे जुड़ा स्थानीय न्यूज चैनलों में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ दिखाई दे रहा है  की KSU कार्यकर्ता अस्पताल अधिकारी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है वोह साफ बोल रहे है पहले पूजा बंद करो फिर कोई बात होगी । और मजबूरन अस्पताल अधिकारियों को पूजा किए बिना ही पूजा बंद करनी पड़ी ।
और यह कोई पहली बार नही है यहां के हिंदू विरोधी कट्टरपंथी संगठन हमेशा इसी ताक में रहते है की कोई भी हिंदू पूजा पाठ या अनुष्ठान हो उसमे कैसे अड़चन डाले  । अभी हाल ही में इन्होंने मावसिनराम इस्थित मावजूबुईन गुफा में इस्थिति शिव लिंग पर जल अर्पित करने और पूजा पाठ करने पर प्रतिबंध लगा दिया यह कह कर की यह एक पर्यटक स्थल है यहां पर पूजा पाठ की अनुमति नहीं है जिसके कारण शिलांग में कावड यात्रा इस बार नहीं हो पाई ।
वही हाल ही में  गौ रक्षक दल जो राष्ट्र व्यापी अभियान के तहत एक प्रेस वार्ता करने वाले थे शिलांग प्रेस क्लब में और इसकी खबर जैसे ही यहाँ के कट्टर पंथी संगठनों को लगी वह शिलांग प्रेस क्लब के बाहर विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिया  l और उन्होंने राज्य सरकार को यह चेतावनी दी वो शिलांग में गौ रक्षक दल को रैली करने की अनुमति ना दे नही तो जिस दिन यह रैली होगी उसी दिन वो beef party का आयोजन पूरे शहर भर में करेंगे ।
Deepak Verma

Related Articles

Back to top button