Social Media & Viral Videos

सामान लेकर भागने की फिराक में थी भारतीय महिला! US पुलिस ने पहनाई हथकड़ी, विदेश में कराई भारत की किरकिरी

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है जो सुर्खियो में आ जाता है. अमेरिका घूमने गई एक महिला इस समय चर्चाओं में बनी हुई है. महिला के ऊपर सुपर मार्केट टारगेट स्टोर से 1 लाख से ज्यादा सामान की चोरी का आरोप लगा है. महिला ने 7 घंटे स्टोर में रही जिसकी वजह से वहां पर लोगों को शक हुआ. वह बिना पैसे दिए हुए सामान को स्टोर से बाहर ले जाने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह पकड़ी गई. हालांकि उसने ये भी कहा वह पैसे दे सकती है, इसके बावजूद भी पुलिस ने उसपर भरोसा नहीं किया. जानें पूरा मामला

Deepak Verma

Back to top button