मार्च में इन सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, बैंक से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक कई पदों पर निकली भर्तियां
Sarkari Naukri

मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप गवर्नमेंट जॉब्स की तलाश कर रहे हैं तो इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी सरकारी नौकरी की डिटेल्स, जिसमें आप इस महीने अप्लाई कर सकते हैं. कई सारी पदों पर इस महीने भर्तियां निकली हैं. यहां जानिए भर्तियों की पूरी जानकारी. साथ ही योग्यता और अप्लाई करने की आखिरी तारीख.
1. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS), सहायक वन संरक्षक (ACF), क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा (RFO) की वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. कुल 220 पदों पर ये भर्ती निकली है. यहां आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मार्च 2025 है. आप अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं.
2. सीआईएसएफ (CISF) में 10वीं पास के लिए कांस्टेबल ड्राइवर की सरकारी भर्ती निकली है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 मार्च 2025 है. कुल 1100 से अधिक पदों पर ये भर्ती है. इसमें 846 पद पर कांस्टेबल ड्राइवर और अन्य पद पर कांस्टेबल ड्राइवर पंप ऑपरेटर के हैं. पूरी डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी का मौका! राइट्स लिमिटेड में निकली इंजीनियरिंग प्रोफेशनल पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
3. बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करने का मौका है. अप्रेंटिस करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यहां भर्ती चल रही है. बैंक ने 4000 पदों पर अप्रेंटिस की सीधी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए 11 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
4. डाक विभाग में भी ग्रामीण डाक सेवक के लिए बड़ी भर्ती निकली है. कुल 21, 413 पदों पर ये भर्ती है. 10 पास कैंडिडेट्स इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर फॉर्म भर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मार्च 2025 है.
5. एनसीसी वालों को भारतीय आर्मी में सीधा लेफ्टिनेंट बनने का शानदार मौका है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 है.
6. वहीं, अगर आपको कॉलेज में पढ़ाना है यानी की असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब सर्च कर रहे हैं. तो आपके लिए मध्य प्रदेश में वैकेंसी निकली है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक प्राध्यापक के 2117 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए पोस्ट ग्रेजुएशन, NET/SLET/SET में पास कैंडिडेट्स 26 मार्च 2025 से पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.