City

अवैध निर्माण के नाम पर ब्लैकमेलिंग का पनपता गोरख धंधा

शिलांग ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिलांग कैंटोनमेंट इलाके में कुछ स्थानों पर अवैध निर्माण तो चल रहे है परन्तु खबर अवैध निर्माण से जुड़ी नहीं है बल्कि उस अवैध निर्माण के पीछे चल रहे पैसों की गोरख धंधे की है । दअरसल पूरा खेल कुछ इस प्रकार है शिलांग कैंटोनमेंट इलाके में कुछ जगहों पर अवैध निर्माण जो हुआ है या जिन निर्माणों को बनाने की इजाजत मिली हुई है उन्होंने उससे ज्यादा निर्माण कर दी है बस यही से शुरू होता है सारा खेल जिसकी जानकारी शायद कैंटोनमेंट अधिकारियों को भी नहीं है कि आखिर गोरख धंधे और ब्लैकमेलिंग का क्या खेल हो रहा है ।सूत्रों के अनुसार खेल यह है कि जिन्होंने गलत तरीके से निर्माण कर डाली है अब कुछ एजेंट उनके पीछे पड़े है कि अगर आप ने हमें पैसे नहीं दिए तो हम आप के इस निर्माण की शिकायत कर देंगे और आप का निर्माण रुक जाएगा या तोड़ दिया जाएगा मजबूरन उस पार्टी को एजेंटों की बात माननी पड़ रही है जिसकी जानकारी कैंटोनमेंट के अधिकारियों को भी नहीं है कि आखिर चल क्या रहा है परन्तु हमारे खबरीलाल सूत्रों ने जो जानकारी साझा की है सबूतों के साथ वह काफी चौंकाने वाली है ।

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button