पुरे देश के साथ शिलांग में भी गणेश चतुर्थी हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है |
जिन स्थानों में सार्वजनिक आयोजन किये गए उनमे राजस्थान विश्राम भवन ,उम्पलिंग दुर्गा पूजा मंडप , नर्सिंग अखाडा , आर बी अनूपचंद माध्यमिक विद्यालय इनके आलावा कई और स्थानों पर पूजा भव्य तरीके से की गई
शिलांग, 7 सितंबर: शिलांग के श्री राजस्थानी विश्राम भवन में यात्रा परिवार के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन भव्य पुजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर धार्मिक प्रवृत्ति के धनी संजीव शर्मा ने सह पत्नि पुजा अर्चना करवाई एवं इस अवसर श्री गणेश जी महाराज की एक बड़ी प्रतिमा के साथ 130 छोटी प्रतिमा विराजमान की गई जिनकी स्थानीय विद्वान पंडित श्री ब्रह्मदत्त जी शर्मा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पुजा अर्चना करवाईं एवं शहर के काफी भक्तों के द्वारा 130 श्री गणेश जी महाराज की प्रतिमाओं को अपने अपने घरों मे ले जाकर तीन दिवसीय पुजा अर्चना शुरु की तीन दिन पुजा अर्चना के बाद दिनांक 9,7,2024 को पोलो मे स्थित विसर्जन घाट पर भव्य यात्रा के साथ विसर्जन किया जाएगा शिलांग यात्रा परिवार द्वारा तीन दिवसीय गणेश महोत्सव
गणेशोत्सव की भव्य तैयारियों के बीच शनिवार यानी आज घरों और पंडालों में भगवान गणपति विराजमान हो गए । शुक्रवार को दिनभर लोगों को अपने प्रिय बप्पा की मूर्तियां लेकर जाते देखा गया। भक्तगण आज शुभ मुहूर्त में घरों और पंडालों में गणपति की मूर्तियां स्थापित किये । अपनी शक्ति और भक्ति के अनुसार, डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन और 10 दिनों तक अपने प्रिय भगवान की विशेष पूजा-अर्चना, अनुष्ठान और उपासना करेंगे। बड़ी संख्या में लोग डेढ़ दिन की बप्पा की मूर्ति घरों में स्थापित करते हैं।
पुरे देश के साथ पूर्वोत्तर राज्य मेघालय की राजधानी शिलांग में भी गणपत्ति बाप्पा की धूम देखि गई शिल्लोंग के कई जगह भव्य आयोजन किया गया तो स्कूलों और घरो में भी गणपति जी की पूजा अर्चना की गई | जिन स्थानों में सार्वजनिक आयोजन किये गए उनमे राजस्थान विश्राम भवन ,उम्पलिंग दुर्गा पूजा मंडप , नर्सिंग अखाडा , आर बी अनूपचंद माध्यमिक विद्यालय इनके आलावा कई और स्थानों पर पूजा भव्य तरीके से की गई