Crime News

साइबर ठग ने पुलिसवाला बनकर असली इंस्पेक्टर को मिला दिया कॉल, फिर…, Viral Video देखकर आ जाएगा मजा

Cyber Thug Called Thrissur City Police Viral Video:

साइबर ठगी की घटनाएं इन दिनों आम बात हो गई है। रोजाना सैकड़ों लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। ठग नए-नए तरकीब अपनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। ठगी का जो सबसे नया ट्रेंड सामने आया है उसमें ठग नकली पुलिसवाला बनकर pअपने शिकार को कॉल करते हैं और उन्हें गिरफ्तारी की धमकी देकर पैसे ऐंठते हैं।

असली पुलिस अधिकारी को देख कर चौंक गया ठग
हालांकि, एक ठग को ऐसा करना भारी पड़ गया। एक ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर गलती से त्रिशूर साइबर सेल को वीडियो कॉल कर दी। पुलिस की वर्दी में और नकली पुलिस स्टेशन की सेटअप में बैठे ठग को जब पता चला कि वो असली पुलिस अधिकारियों से बात कर रहा है, तो वो चकमा खा गया।

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की वर्दी पहने ठग ने खुद को मुंबई का एक अधिकारी बताया। लेकिन जैसे ही त्रिशूर पुलिस अधिकारी ने अपना कैमरा ऑन किया, ठग के होश उड़ गए। उसको एहसास हुआ कि उसने एक बड़ी गलती कर दी है।

अधिकारी ने ठग से कहा, “ये काम करना बंद करो… मेरे पास तुम्हारा पता, तुम्हारा लोकेशन और सब कुछ है। ये साइबर सेल है। बेहतर होगा कि तुम यह काम करना बंद कर दो।”

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
त्रिशूर सिटी पुलिस की ओर से मंगलवार को शेयर किया गया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कुछ ही घंटों में इसे दो लाख से अधिक बार देखा गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट किए।

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button