हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया श्री बाबा गणिनाथ जी की सेनूरी पूजन उत्सव का समारोह

शिलांग। शिलांग महानगर में मधेशिया वैश्य द्वारा श्री श्री बाबा गणिनाथ जी की सेनूरी पूजन उत्सव का समारोह बड़ा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
शिलांग नगर के अध्यक्ष श्री प्राणनाथ साह महासचिव श्री गौरी शंकर शाह के संरक्षण में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें पूजा की हर एक विधि को श्रीमती खुशबू गुप्ता श्रीमती अंजू देवी श्रीमती मंजू देवी श्रीमती प्रतिमा गुप्ता और रजनी देवी द्वारा विधि पूर्वक इस पूजन को संपन्न किया गया
इस समारोह में मद्धेशिया समाज द्वारा पूजा एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हर भक्तों ने भी बढ़ चढ़के शामिल हुए यह पूजा शिलांग नगर में पहली बार आयोजित किया गया इसके सभी सदस्य बाबा गणिनाथ जी की इस महा पूजन में और कार्यक्रम की सफलता पूर्वक निभाया गया इसमें सभी मद्धेशिया समाज के सदस्यों की भागीदारी एवं मद्धेशिया समाज सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद किया गया इसमें मद्धेशिया समाज के अध्यक्ष श्री प्राणनाथ साह महासचिव श्री गौरी शंकर शाह श्री राम नरेश शाह श्री शनि शाह श्री राज किरण गुप्ता और समस्त मद्धेशिया समाज ने दिया।