सामाजिक कल्याण

शिलांग दाधीच परिषद के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

Report सुशील दाधीच : शिविर के दौरान करीब 44 युनिट रक्तदान किया गया

शिलांग रिजनल ब्लड सेंटर पेस्टर इंस्टिट्यूट के डाक्टरों की टीम के सहयोग से शिलांग दाधीच परिषद के द्वारा महर्षि दधीचि रिषि जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 31 अगस्त 2024 को श्री राजस्थानी विश्राम भवन गाड़ीखाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,

जानकारी के अनुसार परिषद के सचिव सुशील दाधीच ने बताया की पिछले दिनों में शिलांग दाधीच परिषद के द्वारा मीटिंग की गई थी जहां पर अरुण दाधीच एवं विमल दाधीच गिरधारी लाल दाधीच ने रक्तदान करने का प्रस्ताव रखा था जिसको मीटिंग में सर्व सहमति से पास किया गया था शिविर के दौरान करीब 44 युनिट रक्तदान किया गया , जहां पर 7 जनों का ब्लड नहीं लिया गया एवं 16 व्यक्ति देरी से पहुंचे जिसके लिए वो रक्तदान करने से वंचित रह गए।

इस अवसर पर काफ़ी महिलाओं सहित पुरषों ने अपना रक्तदान किया, रक्तदान के शुभारंभ में पहली बार रक्तदान की इच्छा जाहिर करते हुए एक बिटिया ने कहा की रक्तदान बहुत बड़े पुन्य का कार्य है और पहली बार रक्तदान कर के बहुत अच्छा लगा शिलांग दाधीच परिषद के द्वारा हर साल महर्षि दधीचि रिषि जन्मोत्सव मनाया जाता है इस साल 25 वी रजत जन्मोत्सव दिनांक 11 सितम्बर को मनाया जाएगा .|

शिलांग दाधीच परिषद के द्वारा आयोजित इस शिविर में परिषद के अध्यक्ष विनोद जी दाधीच, सचिव सुशील दाधीच सांवरमल, गिरधारी लाल, जयप्रकाश, मोहित,अक्षय,विमल,अखिल भारतीय दायमा दाधीच ब्राह्मण महासभा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष बनवारी लाला दाधीच , उमेश, अजय,प्रकाश, सुरेश,पवन,रवि , अरुण दाधीच, दीपक दाधीच, आशुतोष ,श्री मति हेमा दाधीच, श्रीमती डोली दाधीच, श्रीमती एकता दाधीच सहित समाज के काफ़ी भाई बंधू दिनभर उपस्थित रहे इस दौरान रक्तदान शिविर में 44 युनिट रक्तदान किया गया। डाक्टर टीम ने कहा की कार्यकर्ता ने इतनी अच्छी व्यवस्था की जिससे रक्तदान बहुत ही सराहनीय रहा।रक्तदान करने वाले सभी समाज बंधुओं को शिलांग दाधीच परिषद के द्वारा धन्यवाद दिया गया।

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button