युवती की हत्या करने के लिए मेघालय से हापुड़ लाया था फौजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गढ़मुक्तेश्वर में एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक सैनिक को गिरफ्तार किया है जिसने एक युवती पर पत्थर से हमला कर हत्या का प्रयास किया था। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और गर्भवती होने पर उसे छोड़ दिया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने उसे जंगल में ले जाकर मारने की कोशिश की।

अविवाहित बताते हुए रखा था शादी का प्रस्ताव
जिसने अपना नाम पता बिजनौर के थाना हेमपुर के देहली गुजर गांव का रहने वाला भूपेंद्र सिंह बताया। इस बीच दोनों के बीच फोन पर वार्ता होने लगी। अक्टूबर 2024 माह में वह उससे मिलने गुवाहाटी आया तथा अपने को अविवाहित बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा।
यहां वह दो दिनों तक उसको अलग-अलग होटल में रखकर दुष्कर्म करता रहा। जब घर चलने की जिद पकड़ी तो उसने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है तथा उसका एक बच्चा है। युवती ने इसे अपने साथ धोखा बताया तो उसने होटल में उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसने हत्या के इरादे से यह कृत्य किया।
चेहरे पर नहीं था पछतावा
पुलिस (Hapur Police) द्वारा उसके द्वारा किए गए कृत्य को लेकर कई सवाल किए गए, लेकिन वह किसी का भी उत्तर नहीं दे रहा था। उसके हाव भाव देखकर नहीं लग रहा था कि उसको किसी तरह का पछतावा है। जबकि युवती अपने साथ हुए धोखे को लेकर बेहद परेशान नजर आ रही थी।
युवती पुलिस को बता रही थी कि उसने तो प्यार किया था, लेकिन उसको क्या पता था कि प्यार के नाम पर उसका शारिरिक शोषण एवं हत्या करने तक का षणयंत्र रचा गया है।