भक्त प्रह्लाद एवं वामन अवतार की कथा सुनकर भाव विभोर हो गए सभी भक्त
एम जे टावर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन भक्त प्रहलाद चरित्र और नरसिंह अवतार प्रसंग पर सुनाई कथा
एम जे टावर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन भक्त प्रहलाद चरित्र और नरसिंह अवतार प्रसंग पर सुनाई कथा
श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन बुधवार को कथा वाचक अमर बिहारी महाराज ने ध्रुव चरित्र, भक्त प्रहलाद चरित्र और नरसिंह अवतार प्रसंग पर कथा सुनाई। कथा वाचक ने कहा कि हिरणाकश्यप सबको आदेश दे रहा है कि भक्त प्रहलाद को खत्म करो, भस्म करो। लकड़ियों के चारों तरफ जल्लाद खड़े कर दिए गए। इस दौरान जब आग तेज हुई तब भक्त प्रहलाद ने इतना ही कहा अच्छा भगवान, अच्छा मेरे राम तेरी मर्जी और भक्त प्रहलाद बच गए। नरसिंह अवतार में हिरणाकश्यप को मार कर भक्त प्रहलाद को बचाया।
भगवान की भक्ति में ही शक्ति है। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को संस्कार अवश्य दें, जिससे वह बुढ़ापे में अपने माता पिता की सेवा कर सके, गो सेवा, साधु की सेवा कर सके।
इस अवसर पर समस्त चौखानी परिवार सहित समाज के सत्यनारायण बेरीवाल,सुरज जसरासरिया, जगदीश शर्मा, बजरंग डिडवानिया,आनंद चौखानी, दिनेश चौधरी, सहित समाज के काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे,
इस अवसर पर चौखानी परिवार के बच्चों ने मनमोहक झांकियों का किरदार निभाया।
कथा स्थल पर विराजमान सभी भक्तों की मधुर तालियों की गड़गड़ाहट से कथा स्थल भक्तिमय बना हुआ है
कथा में शामिल होने वालों के लिए चाय-नाश्ता की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।
धार्मिक कथा का रसपान करने के लिए व्यासपीठ से सभी भक्तों को सादर धन्यवाद दिया गया।