एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से मशहूर होने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की आयु में निधन हो गया है. उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया था, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. एक्ट्रेस के निधन की सही वजह अभी तक सामने नहीं आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया. शेफाली जरीवाल सिर्फ 42 साल की थी. वे ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थीं.
शेफाली के पति और एक्टर पराग त्यागी तीन अन्य लोगों के साथ उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही शेफाली की मौत हो चुकी थी. उनके पति और कुछ अन्य लोग उनका शव लेकर अस्पताल पहुंचे थे. एक्ट्रेस शेफाली जरीवाल ने अपने ताजा इंटरव्यू में बताया था कि वे मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें उनकी सांस बार-बार रुक जाती थी.