धर्म

श्रीढांढण दादीजी का भादोत्सव मै उमड़े श्रद्धालु

 

श्रीढांढण दादीजी का भादोत्सव मै उमड़े श्रद्धालु*
शिलांग । हर वर्ष की भांति भादों अमावस्या के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री राजस्थानी विश्राम भवन गाड़ीखाना में 46 वा महोत्सव श्री ढांढण वाली टीडा गेला दादीजी का भव्य भादोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर भादव अमावस्या पर दादी के दरबार को सुगंधित फूलों से मनमोहक रुप में सजाया गया भव्य मंत्रोच्चारण पुजा अर्चना के साथ दादी की ज्योत ली गई।


एवं दोपहर दो बजे से स्थानीय गायकार पुरुष एवं महिलाओं के द्वारा भजनो की रस गंगा बहाई गई वहीं 3,30 बजें से गुवाहाटी से आमंत्रित विनोद शर्मा एवं उनके सहयोगियों के द्वारा भजनों की रस गंगा बहाई गई कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा उपस्थित महिलाओं ने झुमते हुए दादी के आयोजन को चार चांद लगा दिए कार्यक्रम में समाज की पुरी उपस्थित रही।

शाम 7 बजें से सवामणी प्रसाद शुरु किया गया।
आयोजक भक्तों ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं एवं सभी समाज बंधुओं को धन्यवाद दिया।

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button