Astrology

आज होली पर लगेगा चंद्र ग्रहण, यहां जानें शुरु होने से लेकर खत्म होने का सही समय

आइए जानते हैं होली के दिन चंद्र ग्रहण कितने बजे लग रहा है, रंग खेलना शुभ होगा की नहीं और क्या सावधानी बरतें...

रंगों का त्योहार होली के पर्व की देशभर में धूम मची हुई है. हर तरफ इसी की तैयारियों में लोग जुटे हैं. इस साल 13 मार्च 2025 को होलिका दहन किया जाएगा और 14 मार्च को रंगोत्सव मनाया जाएगा. लेकिन इस बार होली के इस पर्व पर चंद्रग्रहण का साया भी रहेगा, जिसने सबको थोड़ा चिंता में डाल दिया है. लेकिन आपको बता दें कि चिंता के बजाए इस दिन कुछ सावधानियां रखने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी. जी हां चंद्रग्रहण के दिन ज्योतिष के कुछ उपायों को करने से आपके परिवार पर ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है. तो आइए जानते हैं पंडित रमाकांत मिश्रा से चंद्रग्रहण के दिन किन उपायों को करना लाभप्रद रहेगा.

चंद्रग्रहण का समय
भारतीय समयानुसार, यह चंद्रग्रहण सुबह 9:30 बजे शुरू होकर दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा। इस दौरान होली का पर्व भी मनाया जाएगा, इसलिए त्योहार के उल्लास में किसी भी तरह की गलती न हो, इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।

चंद्रग्रहण के दौरान इन 5 गलतियों से बचें
देवी-देवताओं की मूर्तियों को न छूएं
चंद्रग्रहण के दौरान देवी-देवताओं की पूजा या मूर्तियों को छूना अशुभ माना जाता है। इसलिए होली की पूजा आपको सूर्योदय के समय ही कर लेनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि अगर इस दौरान आप पूजा करते हैं या मूर्तियों को छूते हैं, तो इससे जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं।

तुलसी के पत्ते न तोड़ें
ग्रहण के समय तुलसी के पत्ते तोड़ना अशुभ माना जाता है। अगर आपको पूजा या खाने में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करना हो, तो एक दिन पहले ही इसे तोड़कर रख लें। मान्यता है कि ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्ते तोड़ने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं, जिससे घर में धन की कमी हो सकती है।

गर्भवती महिलाएं रखें खास ध्यान
गर्भवती महिलाओं को इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि ग्रहण के समय चाकू, कैंची या किसी भी धारदार वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे गर्भस्थ शिशु पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

ग्रहण के दौरान न बनाएं और न खाएं भोजन
ग्रहण के समय भोजन बनाना और खाना वर्जित माना जाता है। कहा जाता है कि इस दौरान नकारात्मक ऊर्जा भोजन में प्रवेश कर सकती है, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर आपने पहले से भोजन बनाया है, तो उसमें तुलसी के पत्ते डालकर रखकर दें और फिर ग्रहण समाप्त होने के बाद उसे खा सकते हैं।

Deepak Verma

Back to top button