सामाजिक कल्याण

शिव रात्री समय महादेव खोला धाम में भक्तो को मंदिर के बाहर जूते चप्पल रखने की इंतजाम महिला समिति ने करवाई

महादेव खोला मंदिर में शिव रात्रि के उपलक्ष्य में जन सेवार्थ एक जुता स्टेंड लगवाया जिससे मंदिर में आवागमन करने वाले हजारों भक्तों के लिए काफी अच्छी सुविधा उपलब्ध हुई है

शिलांग।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन साखा शिलांग के द्वारा स्थानीय श्री महादेव खोला मंदिर में शिव रात्रि के उपलक्ष्य में जन सेवार्थ एक जुता स्टेंड लगवाया जिससे मंदिर में आवागमन करने वाले हजारों भक्तों के लिए काफी अच्छी सुविधा उपलब्ध हुई है इस मंदिर परिसर में हर दिन शादी-विवाह समारोह का आयोजन भी होता रहता है जिससे भीड़-भाड़ के अन्दर लोगों के जुते चप्पल खो जाते हैं |

 

 

इधर-उधर हो जातें हैं जिस को देखते हुए इस महिला मंडल ने यह सुविधाजनक स्थान बनाया है अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन साखा की पुष्पा बजाज, कनक गोयल रितु अग्रवाल, सिल्की बजाज,नेहा सरावगी,निलम चौधरी,सरिता मस्कारा ने उपस्थित होकर एक सुनहरा जुता स्टेंड मंदिर परिसर में समर्पित किया।
जिसके लिए मंदिर परिसर में उपस्थित जनों ने सराहना करते हुए समिति को धन्यवाद दिया

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button