Road accident

मेघालय में असम राइफल्स के काफिले के एक वाहन ने दूधवाले को कुचला

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है जब बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल पर दूध का कंटेनर लेकर सड़क पार कर रहा था।

मेघालय के री-भोई जिले में असम राइफल्स के काफिले के एक वाहन ने बुजुर्ग दूधवाले को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है जब बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल पर दूध का कंटेनर लेकर सड़क पार कर रहा था।

पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया कि दुर्घटना के समय काफिला गुवाहाटी जा रहा था।

सिंह ने बताया कि असम राइफल्स के महानिदेशक (डीजी) के काफिले में शामिल तीसरे वाहन ने जोंगा बहादुर को टक्कर मार दी।

उसे नोंगपोह के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वहां उसकी मौत हो गई।

असम राइफल्स की तरफ से बयान नहीं मिल सका है।

Deepak Verma

Back to top button