आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, घर बैठे ऐसे बनेगा कार्ड
कार्ड बनवाने के लिए नहीं जाना होगा हॉस्पिटल
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लोगों को पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज दिया जाता है. इसके तहत लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. पहले यह सुविधा केवल प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्ड धारी परिवारों को ही दी जाती थी. लेकिन अब इसका लाभ 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक भी ले सकते हैं.
ऐसे में अगर आपके परिवार में कोई बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 70 साल से अधिक हो, तब भी आप सरकार के इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल स्वास्थ्य विभाग (बिहार सरकार) की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारी परिवार और 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं.
कार्ड बनवाने के लिए नहीं जाना होगा हॉस्पिटल
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति जिनकी उम्र 70 साल से अधिक हो या उनके परिवार राशन कार्ड धारी हो, वह आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है. सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है और कई जगह पर कैंप लगाकर भी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है. इसके अलावा अगर लोग चाहे तो सरकारी अस्पताल के डिजिटल काउंटर या आयुष्मान काउंटर पर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा आप आयुष्मान एप या beneficiary.nic.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी स्वयं आवेदन कर सकते हैं. लोग चाहे तो किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर भी आयुष्मान कार्ड के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति का राशन कार्ड फरवरी 2024 के बाद भी बना है, तब उनका भी आयुष्मान कार्ड बनेगा. अधिक जानकारी के लिए लोग टोल फ्री नंबर 104 या 14555 पर संपर्क कर सकते हैं
सामान्य बीमारियों का भी इलाज करवा सकेंगे लोग
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि अब आयुष्मान कार्ड में लोग सामान्य बीमारियों का भी इलाज कर सकते हैं. गौरतलब है कि पहले आयुष्मान कार्ड से केवल गंभीर बीमारी या ऑपरेशन वाली बीमारियों का इलाज किया जाता था, लेकिन पिछले दिनों सरकार के द्वारा यह साफ कर दिया गया था कि लोग सामान्य बीमारी जैसे बुखार, डायरिया, मलेरिया इत्यादि का इलाज भी आयुष्मान कार्ड के जरिए करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल उन अस्पतालों में जाना होगा, जो आयुष्मान कार्ड से संबद्ध होंगे. हालांकि यह भी बताया गया था कि जो प्रसव और सिजेरियन प्रसव की सुविधा होगी, वह केवल सदर अस्पतालों में ही उपलब्ध होगी. अगर आपके घर में भी कोई बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड की अहर्ता रखते हैं, तो जल्दी अपने घर के पास के कॉमन सर्विस सेंटर या आयुष्मान काउंटर पर जाकर या चाहे तो खुद भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.