शिक्षा

हिन्दी शिक्षक नवींकरण पाठ्यक्रम में R.B अनूपचंद हिंदी सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक वकील अहमद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

केन्द्रीय हिन्दी संस्थान,आगरा के क्षेत्रीय केंद्र, शिलांग द्वारा मेघालय द्वारा शिलांग केंद्र के परिसर में 180 हिन्दी शिक्षक नवींकरण पाठ्यक्रम आयोजित किया गया था

शिलांग 19 सितम्बर : केन्द्रीय हिन्दी संस्थान,आगरा के क्षेत्रीय केंद्र, शिलांग द्वारा मेघालय द्वारा शिलांग केंद्र के परिसर में 180 हिन्दी शिक्षक नवींकरण पाठ्यक्रम आयोजित किया गया था जो 12.अगस्त से 25 अगस्त .2024 तक चला | इस पाठ्यक्रम में शिलांग के विभिन्न विद्यालयों के 44 हिंदी शिक्षक प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस प्रशिक्षण में समस्त शिक्षकों में शिलांग के राय बहादुर अनूपचंद हिंदी सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक वकील अहमद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस समापन समारोह की अध्यक्षता प्रो० सुनील बाबुराव कुलकर्णी, निदेशक, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा ने की। मुख्य अतिथि स्वप्निल टेम्बे, आई०ए०एस०, निदेशक स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता निदेशालय, शिलांग, मेघालय के द्वारा प्रमाणपत्र तथा प्रसस्ति पत्र वितरित किया गया। आप को बता दे की मेघालय एक अहिन्दी भाषी राज्य है जिसको देखते हुए सरकार यहाँ हिंदी के प्रचार प्रसार और हिंदी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है इसमें हिंदी शिक्षकों की भूमिका प्रमुख रहती है |

इन्ही शिक्षकों में वकील अहमद भी एक हिंदी शिक्षक है और हिंदी पढ़ाने को लेकर अपने छात्रों के प्रति पूरी तरह समर्पित है शिक्षण के आलावा अहमद अपने छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए हमेसा प्रोत्साहित करने में लगातार लगे रहते है जो एक सही शिक्षक असली धर्म और कर्म दोनों है | परन्तु दुर्भाग्य की बात यह है की इतना समर्पित शिक्षक होने के बावजूद अभी तक अहमद को शिक्षा के क्षेत्र में कोई पुरुष्कार नहीं मिला। जब हमने अहमद से इस बारे में बात की कि उन्हें इस बात का कोई मलाल है तो उन्होंने कहा मुझे पुरुष्कार नहीं मिलने का कोई मलाल नहीं क्यों की मेरा असली पुरष्कार मेरे छात्रों की उपलभ्दी है और वह जब कोई उपलभ्दी हासिल करते है तो मुझे लगता है मुझे पुरष्कार मिल गया | वैसे भी ज्यादातर यही देखा जाता है की असली हिरे को कम ही लोग पहचानते है और सही भी है अगर हर कोई हिरा पहचानने लगेगा तो जौहरी का काम ही क्या रह जाएगा |

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button