ब्रेकिंग न्यूज़

पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी से MP में बवाल, भीड़ का थाने पर हमला; जमकर पथराव

मुंबई में हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब पर एक हिंदू संत द्वारा की गई टिपणी को लेकर एफआईआर कराने मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग थाने पहुंचे थे।

मध्य प्रदेश के छतरपुर में मोहम्मद पैगंबर साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर बवाल मच गया। एफआईआर दर्ज कराने आए मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने थाने पर ही पथराव कर दिया। छतरपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने में पथराव किया

भीड़ द्वारा किए गए इस पथराव में थाना इंचार्ज सहित तीन सिपाही घायल हो गए।

भीड़ ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। मुंबई में हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब पर एक हिंदू संत द्वारा की गई टिपणी को लेकर एफआईआर कराने मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग थाने पहुंचे थे। ये लोग वहां प्रदर्शन करने लगे। शुरू में 4 से 5 सौ लोग थे। पुलिस ने सभी को बाहर कर दिया। इसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।

इस घटना में टीआई अरविंद कुजूर के सिर एवं हाथ में चोट लगी है। इसके अलावा सिपाही भूपेंद्र कुमार प्रजापति के सिर में एवं एसएएफ के जवान राजेंद्र चढ़ार को सिर में पत्थर लगा, जिसमे ये सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिस समय यह घटना हुई मौके पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार के साथ एडिशनल कलेक्टर मिलिंद नागदेव भी मौके पर मौजूद थे।

अस्पताल में इलाज करा रहे सैफ के जवान राजेंद्र चढ़ार ने बताया कि जब घटना हुई वे लोग थाना परिसर में थे। थाना इंचार्ज भीड़ को समझा-बुझा रहे थे, इतने में भीड़ की तरफ से पथराव होने लगा। चढ़ार ने बताया कि टीआई को बचाने के क्रम में चाढ़र और एक अन्य सिपाही घायल हो गए। जब चाढ़र से भीड़ की संख्या का अनुमान पूछा गया तो उन्होंने कहा कि करीब 7-8 सौ लोग जमा थे।

इतने पत्थर आए कहां से …

थाने एवं पुलिस पर हुए पथराव के बाद पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि थाने के अंदर इतने सारे पत्थर कहां से आए। क्या आप प्रदर्शन करने वाले लॉग इन पत्थरों को अपने साथ लाए थे या आसपास से ही इन्हें यह पत्थर मुहैया कराए गए। घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी CCTV एवं वीडियो के माध्यम से चिन्हित कर आरोपियों पर मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हिंदू धर्म से जुड़े नेता रामगिरी महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है। पुलिस के अनुसार, रामगिरी महाराज ने हाल ही में नासिक जिले के सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Deepak Verma

Related Articles

Back to top button