गुमशुदा

गुमशुदा की तलाश

संपर्क- 9886892075

नाम- हर्ष शर्मा
उम्र- 35 वर्ष
पता- शिलांग मेघालय
यह लड़का दिनांक 6 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे क़रीब अपने घर शिलांग से लापता हैं। जो आज दिनांक 21,8,2024 तक भी वापस घर नहीं पहुंचा है जिसकी गुमशुदा रिपोर्ट स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी मगर कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है
इनके हाथ की कलाई पर ॐ का टैटू बना हुआ है।
कृपया इस व्यक्ति को कोई भी कहीं पर देखे या किसी तरह की जानकारी मिले तो आसपास के पुलिस थाने में एवं हमारे नम्बर पर सुचना जरुर देवें 🙏🏻
संपर्क सूत्र- 9886892075
इस सुचना को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकी यह लड़का वापस अपने परिवार को मिल सके।

Deepak Verma

Back to top button